
रांची, 5 अगस्त (Udaipur Kiran) । छठे सीआईएससीई रिज़नल एथलेटिक मीट की शुरूआत मंगलवार से शुरू हुआ। इसमें बिहार और झारखंड रिज़न के लगभग 900 सौ प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। लेकिन गुरूजी शिबू सोरेन के आकस्मिक निधन के कारण उद्घाटन समारोह रद्द कर दिया गया और प्रार्थना सभा में उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। सिर्फ मशाल जलाकर सांकेतिक रूप से इस एथलेटिक मीट की शुरुआत हुई। खेलो दिल से और जीतो गर्व से- उक्ति के आधार पर खेलगांव में आयोजित तीन दिवसीय इस एथलेटिक मीट के पहले दिन पांच अगस्त को अंडर फोर्टिन, सेवनटिन और नाइंटिन बालिका और बालक वर्ग में खिलाड़ियों ने अपना पूरा दम-खम दिखाया।
बिशप वेस्टकॉट गर्ल्स स्कूल, नामकुम की प्राचार्या मिस एन जेकब्स, मिएआई जैकब, प्राचार्य बिशप स्कूल बहूबाजार, फादर शाजी, प्राचार्य सेंट फ्रांसिस, हरमू के फादर मनोज कूल्लू, प्राचार्य, सेंट फ्रांसिस, बनहोरा कार्यक्रम में उपस्थित थे।
बिशप वेस्टकॉट गर्ल्स स्कूल डोरंडा की प्राचार्या जे एडविन ने प्रतिभागियों को बधाई देते हुए खेल भावना को ध्यान में रखते हुए खेलने को कहा। सेंट एंथोनी स्कूल के प्राचार्य सीए फ्रांसिस ने अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत किया। बिशप वेस्टकॉट गर्ल्स स्कूल, डोरंडा और सेंट एंथोनी स्कूल, डोरंडा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित यह एथलेटिक मीट पांच अगस्त से सात अगस्त तक खेलगांव में चलेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
