Jharkhand

गुरुजी आदिवासी समाज के योद्धा, मिले भारत रत्न: कैलाश यादव

शिबू सोरेन की फाइल फोटो

रांची, 5 अगस्त (Udaipur Kiran) । झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने झारखंड राज्य के प्रणेता शिबू सोरेन को भारत रत्न देने की मांग की है। मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उन्होंने इसकी जानकारी दी।

राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता कैलाश यादव ने कहा कि गुरुजी आदिवासी समाज के अजेय योद्धा थे। गुरुजी झारखंड के धरतीपुत्र थे। उन्होंंने जल, जंगल और जमीन बचाने के लिए जीवन भर संघर्ष किया। वंचितों के हक को लेकर आवाज उठाते रहे। इसलिए उन्हें भारत रत्न देने की मांग केंद्र सरकार से की गई है।

उन्होंने कहा कि गुरुजी ने आदिवासी समाज के अधिकारों और साहूकारों के अत्याचार के खिलाफ शुरु की गई लड़ाई को जंगल के गांव से लेकर लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर संसद तक पहुंचाया। इसलिए उन्हें भारत रत्न दिया जाना चाहिए।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top