

गुवाहाटी, 5 अगस्त (Udaipur Kiran) । कामरूप (मेट्रो) जिला प्रशासन ने मंगलवार को भारत रत्न ‘लोकप्रिय’ गोपीनाथ बोरदोलोई की 75वीं पुण्यतिथि को लोक कल्याण दिवस के रूप में मनाया। बोरदोलोई के समाधि स्थल नवग्रह शमशान में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में राज्य सरकार के पंचायत और ग्राम विकास आदि विभाग के मंत्री रंजीत कुमार दास ने शामिल होकर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई के आदर्श को हम सबको अपनाने चाहिए।
समारोह में गुवाहाटी नगर निगम के मेयर मृगेन शरणिया, उपाध्यक्ष धीर तालुकदार, महकुमा दंडाधिकारी कंकन शर्मा, बोरदोलोई के पुत्र बोलिन बरदलोई तथा परिवार के अन्य सदस्य और जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
बोरदोलोई असम के पहले मुख्यमंत्री थे और उन्होंने राज्य के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया था।
————
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
