जम्मू,, 5 अगस्त (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के शिक्षा, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा तथा सामाजिक कल्याण विभाग की कैबिनेट मंत्री सकीना इत्तू आज पुंछ के डाक बंगले में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुईं। इस मौके पर सामाजिक कल्याण विभाग की ओर से 29 दिव्यांगजनों को स्कूटी वितरित की गई।
कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाना और उनकी रोज़मर्रा की आवाजाही में सुविधा प्रदान करना था। मंत्री ने लाभार्थियों को शुभकामनाएं दीं और सरकार की ओर से दिव्यांगजनों के कल्याण हेतु जारी योजनाओं की जानकारी भी साझा की।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
