Jammu & Kashmir

रियासी में कांग्रेस व नेशनल कॉन्फ्रेंस का संयुक्त प्रदर्शन, राज्य का दर्जा बहाली की मांग

जम्मू,, 5 अगस्त (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग को लेकर मंगलवार को कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से प्रदर्शन किया। स्थानीय डाक बंगले से मिनी सचिवालय तक हाथों में पोस्टर, बैनर और काले झंडे लेकर नारेबाजी की गई।

कार्यकर्ताओं ने 5 अगस्त को ‘काला दिवस’ के रूप में मनाते हुए कहा कि इसी दिन प्रदेश की आज़ादी छीनी गई और अनुच्छेद 370 हटाकर लोगों की समस्याएं बढ़ा दी गईं। उन्होंने आरोप लगाया कि आज प्रदेश के लोग अनेक समस्याओं से जूझ रहे हैं और युवाओं को नौकरियां भी नहीं मिल रही हैं।

मिनी सचिवालय के गेट पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारे लगाए और सरकार से राज्य का दर्जा जल्द बहाल करने की मांग की।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top