Jammu & Kashmir

पुंछ में नेशनल कॉन्फ्रेंस का शांतिपूर्ण प्रदर्शन, जम्मू-कश्मीर की रियासती दर्जा बहाली की मांग

जम्मू,, 5 अगस्त (Udaipur Kiran) । अनुच्छेद 370 हटाए जाने की छठी वर्षगांठ पर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जम्मू-कश्मीर में तत्काल पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग को लेकर कई जिलों में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किए।

पुंछ में यह प्रदर्शन नेशनल कॉन्फ्रेंस जम्मू प्रांत युवा इकाई के अध्यक्ष पिंदर पाल सिंह, जिला अध्यक्ष बाग हुसैन राठौर, वरिष्ठ नेता शहज़ाद खान और अन्य कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में हुआ। प्रदर्शनकारियों ने राज्य का दर्जा लौटाने और जनता को न्याय देने की मांग करते हुए तख्तियां व बैनर थामे नारेबाजी की।

जिला अध्यक्ष बाग हुसैन राठौर ने कहा कि उन्होंने बड़ी रैली की योजना बनाई थी, लेकिन चल रही यात्रा को देखते हुए शांतिपूर्ण विरोध का निर्णय लिया। युवा विंग अध्यक्ष पिंदर पाल सिंह ने केंद्र सरकार पर जम्मू-कश्मीर को राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल करने का आरोप लगाया और कहा कि राज्य का दर्जा बहाल होने तक विरोध जारी रहेगा।

वरिष्ठ नेता शहज़ाद खान ने पुंछ की जनता के बलिदानों को याद करते हुए कहा कि आज प्रदेश की समस्याओं के समाधान और विकास के मार्ग को फिर से खोलने के लिए रियासती दर्जा लौटाना जरूरी है।

प्रदर्शन शांतिपूर्वक समाप्त हुआ, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट किया कि उनका आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक जम्मू-कश्मीर को उसका पुराना दर्जा और गरिमा वापस नहीं मिल जाती।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top