
नई दिल्ली, 5 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को तिमारपुर की संजय बस्ती में स्वच्छता अभियान चलाकर ‘दिल्ली को कूड़े से आजादी’ अभियान को और मजबूती दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायक सूर्य प्रकाश खत्री, महापौर राजा इकबाल सिंह और बड़ी संख्या में स्थानीय साथियों की सक्रिय भागीदारी ने इसे और भी व्यापक बना दिया। उन्होंने कहा कि पूरी दिल्ली इस मिशन में जुटी हुई है। देखकर गर्व होता है कि दिल्लीवासी खुद आगे आ रहे हैं। कोई बस स्टैंड की सफाई कर रहा है, तो कोई अपने घर, गली, कॉलोनी और बाजार से शुरुआत कर रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा सरकार के तमाम विभाग सक्रिय हैं। हमारे जनप्रतिनिधि स्वयं मैदान में हैं। यह दिल्ली को स्वच्छ और गरिमामय बनाने की दिशा में एक सामूहिक संकल्प है। उन्होंने एक बार फिर सभी दिल्लीवासियों से मिलकर दिल्ली को कूड़े से आजादी दिलाने की अपील की।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में एक से 31 अगस्त तक ‘दिल्ली को कूड़े से आजादी’ स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।
————
(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव
