
इंफाल, 05 अगस्त (Udaipur Kiran) । मणिपुर पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन प्रीपाक के एक कैडर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से मोबाइल फोन, एक सिम कार्ड और एक आधार कार्ड जब्त किया गया है।मणिपुर पुलिस मुख्यालय से मंगलवार को जारी बयान के अनुसार बीते दिन थौबल जिले से प्रतिबंधित संगठन पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी ऑफ कंगलीपाक (प्रीपाक) के एक सक्रिय कैडर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ़्तार कैडर की पहचान पंगमबम कैप्टेन सिंह उर्फ सचिकान्त (51) के रूप में हुई है। वह मूल रूप से हाओखा मानिंग लेइकाई का निवासी है। गिरफ्तारी उसके घर से की गई। इसके अलावा मणिपुर पुलिस ने बिना पंजीकरण प्रमाणपत्र और नंबर प्लेट के वाहन चलाने सहित यातायात नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में तीन वाहनों को जब्त किया है। नियमित निरीक्षण के दौरान 18 वाहनों से रंगीन फिल्म हटाई गई।
——————
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
