Haryana

झज्जर : रोडवेज कर्मचारियों को एड्स, नशा व टीबी के प्रति चेताया

हरियाणा रोडवेज कर्मशाला झज्जर में कर्मचारियों को एड्स, टीबी और नशे के प्रति जागरूक करती डॉक्टर अंजू।

झज्जर, 5 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को रोडवेज कर्मशाला में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यशाला में एड़्स, नशे (विशेषकर सिरिंज के माध्यम से होने वाले नशे) और टीबी जैसी गंभीर बीमारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम का उद्देश्य रोडवेज के चालक-परिचालकों को इन बीमारियों के दुष्प्रभावों से अवगत कराना और उन्हें सजग बनाना था।

कार्यक्रम का संचालन स्वास्थ्य विभाग की डॉ. अंजू द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि आम धारणा के विपरीत, एड़्स केवल असुरक्षित यौन संबंधों से ही नहीं, बल्कि संक्रमित सिरिंज, संक्रमित रक्त चढ़ाने, संक्रमित उपकरणों और गर्भवती मां से शिशु में भी फैल सकता है। उन्होंने कहा कि नशे की लत, खासकर सिरिंज के माध्यम से नशा करने की प्रवृत्ति, एड़्स फैलाने का एक बड़ा कारण है और यह स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक है।

डॉ. अंजू ने टीबी (तपेदिक) रोग की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह रोग संक्रमण के माध्यम से फैलता है और समय पर जांच व इलाज लेकर इससे पूरी तरह ठीक हुआ जा सकता है। टीबी से बचाव के उपायों पर भी प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से इस बात पर जोर दिया गया कि सिर्फ शहरों में ही नहीं, बल्कि गांवों और दूर-दराज के क्षेत्रों में भी इस प्रकार के जन-जागरूकता अभियान चलाए जाने चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इन जानलेवा बीमारियों से बच सकें। स्वास्थ्य अधिकारी अंजू ने सभी कर्मचारियों से अपील की कि वे स्वयं सजग रहें और अपने आस-पास के लोगों को भी जागरूक करें। कार्यक्रम में उपस्थित कर्मचारियों ने भी इस प्रयास की सराहना की और इसे अपने जीवन में अपनाने की बात कही।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top