
कूचबिहार, 05 अगस्त (Udaipur Kiran) । कूचबिहार में विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी की कार में तोड़फोड़ का आरोप तृणमूल पर लगा है। इसके साथ ही शुभेंदु के काफिले में शामिल पुलिस की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, शुभेंदु अधिकारी मंगलवार को पुलिस अधीक्षक से मिलने कूचबिहार दौरे पर पहुंचे। खागराबाड़ी में तृणमूल नेता और कार्यकर्ता पहले से ही काले झंडे लेकर सड़क पर विरोध प्रदर्शन करने के लिए खड़े थे। आरोप है कि जैसे ही शुभेंदु का काफिला अंदर दाखिल हुआ उन पर लाठियों से हमला किया गया और पत्थर फेंके गए। जिस कार में शुभेंदु सवार थे उसका पिछला शीशा तोड़ दिया गया। आरोप है कि पुलिस की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई। फिर काफिला भाजपा जिला कार्यालय पहुंचा। शुभेंदु फिलहाल वहीं है। इस घटना को लेकर कूचबिहार के खागराबाड़ी इलाके में काफी तनाव है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
