
रायगढ़ , 5 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में आयाेजित हाेने वाले ऐतिहासिक चक्रधर समारोह की तैयारियां शुरू हो गई हैं। 27 अगस्त से 5 सितंबर तक आयोजित होने वाले दस दिवसीय सांस्कृतिक पर्व की रूपरेखा प्रशासन ने तैयार कर ली है। कलेक्टर एवं चक्रधर समारोह आयोजन समिति के अध्यक्ष मयंक चतुर्वेदी ने सफल आयोजन के लिए पहले से ही समिति का गठन कर लिया है। देश-विदेश के ख्यातिप्राप्त कलाकारों की प्रस्तुतियों से सजा यह मंच इस बार भी कला प्रेमियों को एक अनूठा अनुभव देगा।
मयंक चतुर्वेदी ने आज मंगलवार काे बताया कि समारोह की शुरुआत 27 अगस्त को श्री गणेश वंदना से होगी, जिसे स्व. वेदमणी सिंह ठाकुर के शिष्यों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। इसके बाद नई दिल्ली से आए कथक कलाकार राजेश गंगानी अपनी प्रस्तुति देंगे। प्रथम दिवस का मुख्य आकर्षण होंगे लोकप्रिय कवि डॉ. कुमार विश्वास, जो अपने कवि साथियों के साथ काव्यपाठ करेंगे। इस दिन वीआईपी मूवमेंट भी रहेगा।
समारोह के अंतिम दिन, यानी 5 सितंबर, समापन अवसर पर मशहूर गायक कैलाश खेर अपनी आवाज़ के जादू से समां बांधेंगे। इस वर्ष समारोह में कुछ अनूठे कार्यक्रम भी शामिल किए गए हैं। विशेष आकर्षण के रूप में अबूझमाड़ के मलखम्ब दल की प्रस्तुति रखी गई है। इस दल का नेतृत्व कोच मनोज प्रसाद कर रहे हैं, जिन्होंने अबूझमाड़ के युवाओं को जोड़कर एक स्पोर्ट्स एकेडमी बनाई है। इंडियाज गॉट टैलेंट के 10वें सीजन के विजेता रह चुके इस दल की प्रस्तुति दर्शकों के लिए रोमांचक अनुभव होगी।
इस बार दो दिवसीय कवि सम्मेलन भी समारोह का हिस्सा होगा, जिसमें देश के प्रसिद्ध कवि शिरकत करेंगे। आयोजन स्थल रामलीला मैदान में तैयारियां प्रारंभ हो चुकी हैं, और पूरा शहर इस सांस्कृतिक उत्सव को लेकर उत्साहित है।
—————
(Udaipur Kiran) / रघुवीर प्रधान
