झज्जर, 5 अगस्त (Udaipur Kiran) । गुरुग्राम पुलिस के उन दो कर्मचारियों का मंगलवार को यहां राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया जिनकी गत रविवार की रात उत्तर प्रदेश के जिला हमीरपुर में सड़क हादसे में मौत हो गई थी। दोनों पुलिसकर्मियों के अंतिम संस्कार के अवसर पर उच्च पुलिस अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में लोगों ने शोक व्यक्त किया। इस दुर्घटना में इन पुलिस कर्मियों के दो सहकर्मी घायल भी हुए थे। पुलिस की यह टीम किसी केस की जांच के सिलसिले में छत्तीसगढ़ जा रही थी।
उप निरीक्षक संजय का अंतिम संस्कार उनके गांव तुंबाहेड़ी में और सिपाही अमित कुमार का अंतिम संस्कार झज्जर में किया गया। उच्च पुलिस अधिकारियों ने दोनों की चिताओं पर पुष्प चक्र अर्पित किए। पुलिस की सलामी गारद ने बंदूकें झुकाकर अंतिम सलामी दी। संजय और अमित की उत्तर प्रदेश के जिला हमीरपुर में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे में मौत हो गई थी। इस दुर्घटना में गुरुग्राम पुलिस के सहायक उप निरीक्षक इंद्रजीत और हवलदार राजेश गंभीर रूप से घायल हुए। यह दुखद स्थिति गत रविवार की रात हमीरपुर जिला के राठ थाना क्षेत्र में इस पुलिस टीम की सरकारी गाड़ी और ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर होने से बनी। दोनों घायलों को यूपी के उरई मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। एसआई संजय और सिपाही अमित गुरुग्राम पुलिस की सीआईए में तैनात थे। संजय तीन बेटों के पिता थे। वह श्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी भी थे। अमित दो बेटियों के पिता थे। दोनों की मृत्यु के बाद दोनों ही परिवारों में मातम का हाल है।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज
