Uttrakhand

देवीधूरा मेले में 7 अगस्त को लगेगा बहुउद्देशीय शिविर

मेले में स्थापित स्टॉल

चंपावत, 5 अगस्त (Udaipur Kiran) । माँ बाराही धाम देवीधूरा मेले के अवसर पर 7 अगस्त(गुरुवार) को मंदिर प्रांगण में एक बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जी.एस. खाती ने दी।

शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी देना और उनकी समस्याओं का मौके पर ही समाधान करना है। इस विशेष शिविर में कई अहम सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई जाएंगी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे। वहीं, समाज कल्याण विभाग द्वारा विशेष रूप से विशिष्ट दिव्यांगजन पहचान पत्र (यूडीआइडी कार्ड) बनाए जाने की प्रक्रिया भी पूरी की जाएगी।

इसके अलावा, स्थानीय जन सुविधा केंद्र (सीएसी) की मदद से समाज कल्याण विभाग की योजनाओं के साथ-साथ आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और स्थायी निवास प्रमाण पत्र के लिए भी ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे।

सीडीओ डॉ. खाती ने बताया कि इस शिविर में सभी संबंधित विभाग उपस्थित रहेंगे और मौके पर ही यथासंभव समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र के सभी ग्रामीणों से इस शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है।

(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी

Most Popular

To Top