
हरिद्वार, 5 अगस्त (Udaipur Kiran) । तीर्थनगरी में जंगली जानवरों का रिहायशी इलाकों में आने का सिलसिला लगातार जारी है। एक बार फिर से कनखल के जगजीतपुर में दो जंगली हाथी सड़क पर आ धमका। इसी दौरान बाइक सवार का हाथी से सामना हो गया। हाथी को सामने देख बाइक सवार ने बाइक छोड़ किसी तरह अपनी जा बचायी।
जानकारी के मुताबिक जंगल की ओर से दो हाथी सड़क पर आ धमके। इसी दौरान एक युवक बाइक पर सवार होकर सड़क से गुजर रहा था। सामने हाथी को देखकर उसके हाथ-पंाव फूल गए और यवुक अपनी जान बचाने के लिए बाइक से गिरकर भाग निकलने में कामयाब रहा, वरना उसकी जान पर बन सकती थी। देर रात अचानक दो हाथियों आने से इलाके में अफरा तफरी मच गई। हाथी ने युवक का पीछा नहीं किया वरना उसकी जान खतरे में पड़ सकती थी।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
