CRIME

आरएसी जवान ने लेबर इंस्पेक्टर की गोली मार की हत्‍या, फिर किया सरेंडर

लेबर इंस्पेक्टर शंकर लाल

जयपुर, 5 अगस्त (Udaipur Kiran) । जयपुर में मंंगलवार सुबह दिल दहला देने वाले एक घटनाक्रम में आरएसी जवान ने घरेलू विवाद के चलते लेबर इंस्पेक्टर की गोलियां मार कर हत्‍या कर दी। वारदात के बाद जवान मौके से भाग निकला और फुलेरा थाने में जाकर सरेंडर कर दिया। मृतक की पहचान लेबर इंस्पेक्टर शंकर लाल के रूप में हुई है। शंकर लाल श्रम विभाग में इंस्पेक्टर था। वहीं हमलावर आरएसी जवान अजय कटारिया उसका रिश्तेदार बताया जा रहा है।

जयपुर (पश्चिम) अतिरिक्त डीसीपी आलोक सिंघल ने बताया क‍ि यह घटना बगरू थाना इलाके के वाटिका सिटी की है। श्रम विभाग में लेबर इंस्पेक्टर शंकर लाल मंगलवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। इसी दौरान हमलावर अजय कैब में आया और एसएलआर राइफल से करीब सात राउंड फायर कर दिए। इससे शंकर लाल की मौत हो गई। वारदात के बाद हमलावर मौके से भाग गया और उसने फुलेरा थाने में समर्पण कर दिया। इस घटना के बाद बगरू थाना पुलिस के साथ ही उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया। एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। एफएसएल ने घटनास्थल का मुआयना किया और साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / संदीप

Most Popular

To Top