RAJASTHAN

लाखों भक्तों की उमड़ी आस्था, बाबा श्याम ने किया हरियाली श्रृंगार

रींगस रेलवे स्टेशन पर उमड़ी श्याम भक्तों की भीड़
बाबा श्याम को मनाने के लिए श्रद्धालु लाल गुलाब लेकर लाइनों में लगे है।

सीकर, 5 अगस्त (Udaipur Kiran) । ‘हारे का सहारा’ बाबा श्याम के दर्शन को लेकर सावन माह की शुक्ल पक्ष एकादशी पर खाटू नगरी में मंगलवार से दो दिवसीय विशाल मेला आरंभ हो गया। यह मेला बुधवार को द्वादशी पर खीर-चूरमे के भोग के साथ सम्पन्न होगा। पहले ही दिन रींगस से लेकर खाटूधाम तक श्रद्धा का जनसैलाब उमड़ पड़ा। अनुमान है कि आज पांच लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा के दरबार में हाजिरी लगाएंगे।

खाटूधाम में सुबह से ही हर तरफ जयकारों की गूंज और श्याम रंग में रंगे भक्तों का सैलाब दिखाई दे रहा है। बाबा श्याम के भक्त पग-पग पर “श्याम बाबा की जय” के उद्घोष करते हुए हाथों में केसरिया निशान लिए रींगस से खाटूधाम तक की 17 किलोमीटर की पदयात्रा कर रहे हैं।

सावन की हरियाली की तरह बाबा श्याम का विशेष श्रृंगार किया गया है। हरियाली श्रृंगार के दर्शन को भक्तों में विशेष उत्साह है। श्रद्धालुओं का मानना है कि इस विशेष श्रृंगार के दर्शन मात्र से सभी दुख-दर्द दूर हो जाते हैं। बाबा का दरबार पुष्पों और हरे रंग की सजावट से अत्यंत मोहक दिख रहा है। रींगस रेलवे स्टेशन पर मंगलवार सुबह से ही भारी भीड़ रही। सभी ट्रेनें खचाखच भरी हुई पहुंच रही हैं। खाटू मंदिर में श्रद्धालु लाइन में खड़े होकर बाबा को चढ़ाने के लिए लाल गुलाब के फूल लिए दर्शन की प्रतीक्षा में हैं। श्याम मंदिर कमेटी द्वारा मेले के दोनों दिन वीआईपी दर्शन बंद रखने का निर्णय किया गया है, जिससे आम भक्तों को अधिक समय व सुविधा मिल सकेगी।

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर कमेटी और जिला प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। 300 से अधिक मंदिर कमेटी के गार्ड तैनात किए गए हैं। साथ ही पुलिस प्रशासन भी पूरी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभा रहा है। उपखंड अधिकारी मोनिका सिमौर स्वयं व्यवस्थाओं पर नजर रख रही हैं, वहीं खाटूश्यामजी थानाधिकारी पवन चौबे और मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान श्रद्धालुओं से साफ-सफाई बनाए रखने और शांतिपूर्वक दर्शन करने की अपील कर रहे हैं। रींगस से खाटूधाम तक सभी होटल, धर्मशालाएं और गेस्ट हाउस श्याम भक्तों से पूरी तरह भरे हुए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top