Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश में पांच आईएएस अधिकारियों का तबादला

आईएएस तबादला (फाइल फोटो)

भोपाल, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में राज्य शासन ने भारतीय प्रशानिक सेवा (आईएएस) के पांच अधिकारियों का तबादला करते हुए उनकी नवीन पदस्थापना की है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने सोमवार देर शाम आदेश जारी किया है।

जारी आदेश के अनुसार, 2017 बैच के आईएएस अधिकारी इंदौर नगर के अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा को उज्जैन में नगर निगम में कमिश्नर पदस्थ किया है। वहीं, स्टडी लीव से लौटे 1997 बैच के आईएएस मनीष सिंह को तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार विभाग में प्रमुख सचिव के पद पर पदस्थ किया है, साथ ही उन्हें खेल और युवक कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। इसी तरह स्टडी लीव से लौटीं 2005 की आईएएस जीवी रश्मि को महिला और बाल विकास विभाग में सचिव बनाया गया है।

इसके अलावा 2016 बैच के आईएएस बीज और फार्म विकास निगम के प्रबंध संचालक अनुराग सक्सेना को राज्य कृषि विपणन बोर्ड में अपर प्रबंध संचालक की जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं, 2018 बैच की आईएएस मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण की मुख्य महाप्रबंधक अर्चना सोलंकी को सामान्य प्रशासन विभाग में उपसचिव बनाया है।

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश में आईएएस संदीप केरकेट्‌टा को मुख्यमंत्री के उप सचिव साथ बीज और फार्म विकास निगम के प्रबंध संचालक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। आदेश में कहा गया है कि मनीष सिंह के तकनीकी शिक्षा के प्रमुख सचिव का चार्ज लेने के बाद मनु श्रीवास्तव अपर मुख्य सचिव नवीन और नवकरणीय ऊर्जा विभाग खेल और युवक कल्याण विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे।

इसी तरह प्रमुख सचिव राजस्व विभाग विवेक पोरवाल तकनीकी शिक्षा और कौशल व रोजगार विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे। वहीं, जीवी रश्मि के प्रभार संभालने के बाद अपर मुख्य सचिव खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग रश्मि अरुण शमी महिला और बाल विकास विभाग के दायित्व से मुक्त होंगी।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top