
दुमका, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के दुमका पाकुड़ मुख्य मार्ग के काठीकुंड थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदनी चौक के समीप कोयला हाइवा के चपेट में आने से 64 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति की मौके पर हुई मौत। जानकारी के मुताबिक काठीकुंड थाना क्षेत्र के बिछियापहाड़ी पंचायत अन्तर्गत निझोर गांव के केशरलाल देहरी काठीकुंड हटिया से साइकिल घर की ओर जा रहा था। उसी क्रम में पीछे आ रही कोयला हाइवा ( जेएच 16एच 2879) ठोकर मार दिया। मौके पर ही साइकिल सवार केशरलाल देहरी की मौत हो गयी।
सूचना मिलते ही काठीकुंड पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पहुंच कर शव और हाइवा को कब्जे में लिया जिसके बाद ग्रामीणों एवं परिजनों ने मुआवजा की मांग को लेकर मुख्य पथ को जाम कर दिया, प्रशासन की ओर से समझने बुझाने के निजी वाहनों को छोड़ा गया। लेकिन कोयला हाईवा को रोक कर रखा गया था। खबर लिखने तक कोयला हाईवा को नहीं छोड़ा गया था
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
