Jharkhand

गुरुजी शिबू सोरेन के निधन पर आप ने जताई संवेदना

फ़ाइल फ़ोटो शिबू सोरेन

रांची, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । झामुमो के संस्थापक और झारखंड आंदोलन के अगुआ शिबू सोरेन के निधन पर आप पार्टी के प्रदेश काई ने गहरा शोक व्यक्त किया है। पार्टी की ओर से कहा गया कि गुरूजी का जाना अभूतपूर्व क्षति हुई।

पार्टी की ओर से प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रभात शर्मा, वरिष्ठ नेता भास्कर सुमन, प्रीतम मिश्रा सहित कई पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिशोम गुरू के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।

जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि शिबू सोरेन झारखंड की मिट्टी से जुड़े हुए ऐसे नेता थे, जिन्होंने लंबा संघर्ष किया और अलग झारखंड राज्य के आंदोलन को मजबूत आधार दिया। भास्कर सुमन ने कहा कि उनका निधन झारखंड की राजनीति के लिए एक गहरा आघात है और आने वाली पीढ़ियां उन्हें सम्मानपूर्वक याद करेगी।

वहीं प्रभात शर्मा ने कहा कि शिबू सोरेन के संघर्ष का ही परिणाम है कि आज आदिवासी समाज प्रदेश की मुख्यधारा में अगली पंक्ति में खड़ा है।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top