Chhattisgarh

शादी के तीन माह बाद नवविवाहिता नर्स की संदेहास्पद मौत

पुलिस सहायता केन्द्र में मृतिका के स्वजन से पूछताछ करती हुई पुलिस।

धमतरी, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में शादी के तीन माह बाद एक नवविवाहिता नर्स की संदेहास्पद मौत हो गई। रात में उसने स्वयं इंजेक्शन लगाया था। मौत को लेकर स्वजन असमंजस में है। नवविवाहिता होने की वजह से तहसीलदार ने शव की जांच की। वहीं तीन सदस्यीय डाक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम किया। नर्स की मौत कैसे हुई, यह फिलहाल संदेहास्पद है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।

जिला अस्पताल धमतरी के परिसर में संचालित पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार कुरूद थाना क्षेत्र के ग्राम राखी निवासी नवविवाहिता कुसुमलता साहू 28 वर्ष पत्नी दीपेश साहू को सोमवार अलसुबह बेहोशी की हालत में उपचार के लिए धमतरी के बठेना अस्पताल लाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के लिए शव जिला अस्पताल धमतरी के चीर घर लाया गया, जहां तहसीलदार ने शव की जांच की। वहीं जिला अस्पताल के तीन डाक्टरों की टीम में शामिल डा तेजस शाह, डा मेहताब अहमद और डा श्रुति खत्री ने पोस्टमार्टम किया। नवविवाहिता की मौत कैसे हुई है, फिलहाल स्पष्ट नहीं है। शव अंतिम संस्कार के लिए स्वजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस को अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है, इसके बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा।

मृतका कुसुमलता साहू के पति दीपेश साहू ने पुलिस को बताया कि उनका मायका ग्राम मोतिमपुर मगरलोड है। तीन माह पूर्व आठ मई को उनके साथ विवाह हुआ था। वह जल जीवन मिशन में कार्य करता है। उनकी पत्नी मृतका कुसुमलता स्टाफ नर्स है, जो रायपुर में ही कार्य कर रही थी। 8-10 दिनों में राखी आती थी। तीन अगस्त को शाम कुरुद के बस स्टैंड पहुंची, जहां उसे लेने वह स्वयं और कुसुम के भाई टिकाराम दोनों लेने गए थे। कुसुम ने मेडिकल स्टोर से अपने लिए दवाईयां खरीदी। इसके बाद राखी घर आ गए। कुसुम के हाथ में कन्यूला लगा हुआ था। पूछने पर बताई कि पेट में समस्या है इसलिए अस्पताल में लगाई थी। रात में सभी खाना खाने के कुछ देर के लिए गांव तरफ घूमने गए। वापस लौटा तो अपने हाथ से खुद से ही इंजेक्शन लगा रही थी। फिर वह लघुशंका के लिए गई। रात 12.15 बजे दोनों सो गए। सुबह 4.52 बजे नींद खुलने पर देखा पत्नी बेहोशी की हालत में थी। तत्काल उपचार के लिए मसीही अस्पताल लाए, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top