
– खिताब के लिए 6 टीमों के बीच मुकाबला
– घरेलू पसंदीदा एमपी हथोड़ास भी शामिल
ग्वालियर, 04 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रो पंजा लीग (पीपीएल) ने सोमवार को ऐतिहासिक शहर ग्वालियर के जिवाजी क्लब में आयोजित लॉन्च इवेंट के दौरान सीजन-2 की आधिकारिक घोषणा की। इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह तोमर, किराक हैदराबाद के सीईओ त्रिनाध रेड्डी, रोहतक रॉडीज़ के मालिक अभिषेक मलिक तथा लीग के सह-संस्थापक परवीन डबास और प्रीति झांगियानी उपस्थित रहे। इसी मौके पर नई और छठी फ्रेंचाइज़ी एमपी हथोड़ास का परिचय भी कराया गया, जिससे इस क्षेत्र में लीग का प्रभाव और बढ़ा है।
इस सीज़न में मुंबई मसल, जयपुर वीर, किराक हैदराबाद, शेर-ए-लुधियाना, रोहतक रॉडीज़ और एमपी हथोड़ास- कुल छह टीमें प्रतिष्ठित खिताब के लिए एक-दूसरे से भिड़ेंगी।
कार्यक्रम में 70 किलोग्राम भार वर्ग की दो रोमांचक शोकेस बाउट्स की भी घोषणा की गई- स्टीवे (किराक हैदराबाद) बनाम सिवाजित (शेर-ए-लुधियाना) और आकाश (एमपी हथोड़ास) बनाम आशीष (मुंबई मसल)।
सीज़न 1 की सफलता के बाद प्रो पंजा लीग ने अपने आगामी सीज़न की मेज़बानी के लिए मनमोहक ग्वालियर, मध्य प्रदेश को चुना है। यह निर्णय भारतीय खेल नक्शे पर लीग की पहुंच को बढ़ाने और प्रतिष्ठित भारतीय स्थलों में टूर्नामेंट आयोजित कर खेलों की लोकप्रियता को मजबूत करने की रणनीति के अनुरूप है। ग्वालियर को मेज़बान शहर चुनने के पीछे 2022 में यहां आयोजित प्रो पंजा रैंकिंग टूर्नामेंट की सफल मेज़बानी का अनुभव भी अहम कारण रहा।
शहर की मेज़बानी को लेकर अपने विचार साझा करते हुए अभिनेता/निर्देशक एवं प्रो पंजा लीग के सह-संस्थापक परवीन डबास ने कहा, 2022 के उन बड़े मुकाबलों के दौरान हमें ग्वालियर के जोशीले समर्थकों और बेहद आत्मीय स्वागत ने सबसे ज़्यादा प्रभावित किया। यहां की असली खेल भावना, मेहमाननवाज़ी और दर्शकों का ऊर्जा से भरा उत्साह इस शहर को हमारे टूर्नामेंट के लिए सबसे उपयुक्त बनाता है। हम सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र सिंह खतैक और स्टेडियम प्राधिकरण का आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने इस तरह के खेल आयोजन को ग्वालियर में संभव बनाया। इस शहर का माहौल खिलाड़ियों और दर्शकों दोनों के लिए आदर्श है और हमें विश्वास है कि यहां हमारा संबंध और गहरा व समृद्ध होगा।”
टूर्नामेंट के प्रारूप में निर्धारित संख्या में पिन (राउंड जीतना) हासिल करने होते हैं, जो दो खिलाड़ियों के बीच कई बाउट्स के आधार पर तय होते हैं। पुरुष और महिला दोनों वर्गों में मुकाबले तय भार वर्गों के अनुसार होते हैं, साथ ही शारीरिक रूप से दिव्यांग प्रतिभागियों के लिए अलग श्रेणियां भी निर्धारित हैं। एक सीज़न में कई टीमें लीग प्रारूप में एक-दूसरे से मुकाबला करती हैं, जिसके अंत में फाइनल प्लेऑफ़ होता है।
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दर्शकों से जुड़ाव पर जोर देते हुए एवं ग्वालियर जैसे आकर्षक स्थल में टूर्नामेंट आयोजित करने के महत्व पर बात करते हुए, सह-संस्थापक प्रीति झांगियानी ने कहा, हमारे आर्म रेसलिंग खेल की गहरी सांस्कृतिक जड़ें हैं, जो हमें ग्वालियर जैसे रोमांचक स्थलों तक ले जाती हैं और हमें भारत के विभिन्न क्षेत्रों से जोड़ती हैं। हमारी लीग की प्रतिबद्धता है कि हम इस खेल को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेशेवर मंच दें, ताकि दर्शक भारतीय आर्म रेसलिंग को अंतरराष्ट्रीय मानकों पर होते हुए देखें।”
भारत की यह पेशेवर आर्म रेसलिंग लीग, प्रो पंजा लीग, अपने रोमांचक माहौल और प्रतिस्पर्धा की भावना से दर्शकों को सीज़न 2 में मंत्रमुग्ध करने के लिए तैयार है। #LagaPanja और #BharatKaKhel जैसे नारे खेल की भावना को दर्शाते हुए इस आयोजन के युद्धघोष बनेंगे। इस सीज़न में लीग की दृश्यता और प्रभाव बढ़ाने के लिए सोनी स्पोर्ट्स 3, डीडी स्पोर्ट्स, FanCode और SportVot (भारत के बाहर के दर्शकों के लिए) जैसे लोकप्रिय प्रसारण प्लेटफ़ॉर्म के साथ साझेदारी की गई है।
——————-
(Udaipur Kiran) / प्रभात मिश्रा
