
पटना, 04 अगस्त (Udaipur Kiran) । बिहार में बारिश के कारण गंगा, कोसी, बूढ़ी गंडक खतरे के निशान से ऊपर बह रही, वहीं बाघमती, कमला और अधवारा समूह की नदियां उफान पर हैं, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। नेपाल के जलग्रहण और पहाड़ी क्षेत्रों में पिछले तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी है। गंडक बराज से सोमवार दोपहर में 1 लाख 71 हजार 1 सौ क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। इसके बावजूद गंडक बराज के जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।
गंडक बराज के कार्यपालक अभियंता मो इकबाल अनवर ने बताया कि जल स्तर में वृद्धि को देखते हुए गंडक बराज के सभी 36 फाटकों को आशिक रूप से खोल दिया गया है। उन्होंने बताया कि पानी की बढ़ती स्थिति के मद्देनजर गंडक बराज पर तैनात सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को हाई अलर्ट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि गंडक बराज के जल स्तर में वृद्धि को देखते हुए रात दिन बराज पर कैंप किया जा रही है और पल-पल की रिपोर्ट पर नजर रखी जा रही हैं।
नेपाल के देव घाट से 1 लाख 57 हजार 3 सौ 6 क्यूसेक पानी फोलो किया गया हैं,जिससे निचले कई इलाकों में फिर से गंडक नदी का पानी फैलने की आशंका बढ़ चली है।
गंडक नदी से सटे वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के अंतर्गत वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के कक्षा संख्या एम 29 एवं 30 तथा 28 धनहिया दियरा, ठाडी आदि के जंगल में गंडक का पानी और बरसात का पानी धीरे-धीरे फैलना शुरु हो गया है। वन क्षेत्र में बरसाती पानी और गंडक नदी का पानी घुसने से वन्य जीव सुरक्षित जगहों की तलाश में ऊंचे स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं।
बीते दो अगस्त से अब तक पटना, बांका, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, बक्सर, गयाजी, जहानाबाद, कैमूर, कटिहार, खगड़िया, मुंगेर, नालंदा और वैशाली समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। रविवार से लेकर सोमवार तक पटना में लगातार बारिश के बाद कई प्रमुख सड़कें और कई निचले इलाके जलमग्न हो गए है।
बिहार के भोजपुर में बाढ़ से जनजीवन के साथ-साथ शैक्षणिक व्यवस्था प्रभावित हुई है। कई गांवों में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है, जिससे छात्रों की सुरक्षा और विद्यालय संचालन एक चुनौती बन गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के स्कूलों को अस्थायी रूप से बंद करने का निर्णय लिया है।
बाढ़ की गंभीर स्थिति को देखते हुए भोजपुर जिला प्रशासन ने जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के सभी सरकारी विद्यालयों को 9 अगस्त तक पूर्ण रूप से बंद रखने का आदेश जारी किया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों ने प्रभावित विद्यालयों की सूची तैयार कर जिला शिक्षा कार्यालय को भेज दी है। सूची में बड़हरा, शाहपुर और कोईलवर प्रखंड के प्राथमिक, मध्य एवं उच्च विद्यालय शामिल हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी
