
मंडी, 04 अगस्त (Udaipur Kiran) । हिमाचल के ख्याति प्राप्त साहित्याकार उपन्यासकार डा. गंगाराम राजी एनबीटी की ओर से जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आयोजित किए जा रहे चिनार उत्सव में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। साहित्य -संस्कृति के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य करने वाली भारत सरकार की संस्था राष्ट्रीय पुस्तक न्यास एनबीटी द्वारा इन दिनों जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सात दिवसीय चिनार उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। दो से दस अगस्त तक चलने वाले इस साहित्यिक उत्सव में एनबीटी की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयेाजन किया जा रहा है। जिसमें एनबीटी की ओर से चिनार राष्ट्रीय पुस्तक मेले का आयेाजन किया जा रहा है। इसके अलावा बच्चों के लिए विभिन्न कार्यक्रम, चित्रकला, लेखन कार्यशाला, कश्मीर की संस्कृति के अलावा कश्मीर रियासत के महान विद्वान कलहण द्वारा रचित राजतरंगणी पर महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन भी किया जा रहा है।
एनबीटी के समन्वयक ललित लालित्य ने बताया कि एनबीटी की ओर से जम्मू-कश्मीर की राजधानी में राष्ट्रीय चिनार उत्सव और चिनार पुस्तक मेले का आयोजन किया है। जिसमें देश भर से आए नौ महत्वपूर्ण लेखकों को कार्यशाला के लिए आमंत्रित कर उनसे कश्मीर के इतिहास की महत्वपूर्ण पुस्तक राजतरंगणी के चयनित पात्रों अपनी बात रखेंगे और अपने-अपने चयनित पात्रों पर उपन्यास भी लिखेंगे। इसी के साथ गंगाराम राजी का यह 19वां उपन्यास होगा। इनके उपन्यास का नाम ‘ साम दाम दंड भेद और रानी दिद्दा है। इसके अलावा गंगाराम राजी के ऐतिहासिक उपन्यासों एक थी रानी खैरीगढ़ी, जनरल जोरावर सिंह, बंम मास्टटर भाई हिरदा राम, मेरा दर्द न जाणें कोय, लोमहर्षक राजा सिद्ध सेन के साथ अगला उपन्यास साम दाम दंड भेद और रानी दिद्दा होगा।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
