Uttar Pradesh

हाईटेंशन लाइन पर काम कर रहे बिजली कर्मी की क्रेन का बूम गिरने से हुई मौत

दंल हाईटेंशन लाइन पर काम कर रहे था बिजली कर्मी की क्रेन का बूम गिरने से हुई मौत की लाइव फुटेज।

मुरादाबाद, 04 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद जनपद के थाना कुंदरकी क्षेत्र में आगरा नेशनल हाईवे स्थित टोल के निकट अचानक हाई टेंशन लाइन पर काम कर रहे संविदा कर्मी की क्रेन का बूम गिरने से मौत हो गई। इस पूरे हादसे का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बिजली विभाग के एसडीओ राम मनोहर यादव ने बताया कि सफीलपुर बिजली घर पर तैनात कर्मचारी मनोज 18 साल से बिजली घर में संविदा कर्मी है। सोमवार को अचानक बड़ी लाइन में खराबी होने की वजह से वह लाइन ठीक करने गया। क्रेन से पेड़ छांटते समय अचानक बूम गिरने से वह नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई। मौत का यह वीडियो कैमरे में कैद हो गया।

ग्राम खंडवा के प्रधान रविन्द्र कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही परिवार के लोग समेत अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए। उसे अस्पताल में भी भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारियों ने मृतक के परिजनों को विभाग की तरफ से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top