Chhattisgarh

कोरबा: मछली पालन विभाग द्वारा अवैध रूप से परिवहन की जा रही मछली की गई जब्त

कार्यवाही करते अधिकारी
कोरबा: मछली पालन विभाग द्वारा प्रतिबंधित अवधि में अवैध रूप से परिवहन की जा रही मछली की गई जब्त

कोरबा 04 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रतिबंधित अवधि में अवैधानिक रूप से मत्स्य परिवहन की सूचना मिलने पर मछली पालन विभाग द्वारा आज अम्बिकापुर से कोरबा आ रही जय बजरंग बस सर्विस बस क्रमांक सीजी 15-एबी 0731 को गोपालपुर के पास रोककर तलाशी ली गई ।जिसमें 01 थर्माकोल बॉक्स में मछली पाई गई। पूछताछ करने पर मछली लावारिस होना पाया गया। मछली को जब्त करने की कार्रवाई की गई। विभाग के इस कार्रवाई से अवैध रूप से मछली परिवहन करने वालो में हड़कंप मचा हुआ है।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top