सिरसा, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । सिरसा जिला के गांव देसुमलकाना में बिजली करंट लगने की वजह से विद्युत निगम में कार्यरत एक लाइनमैन की मौत हो गई। मृतक की पहचान कालांवाली निवासी दलबीर सिंह के रूप में हुई है।
पुलिस सूत्राेंं के अनुसार, गांव देसुमलकाना में खराब हुई गांव की विद्युत आपूर्ति को बहाल करने के लिए सोमवार बाद दोपहर ट्रांसफार्मर पर विद्युत निगम के तीन कर्मचारी लगे हुए थे। इसी दौरान लाइनमैन दलबीर सिंह करंट की चपेट में आ गया। ग्रामीण उसे कालांवाली के एक निजी अस्पताल में ले गए। हालांत गंभीर होने के कारण चिकित्सक द्वारा उसे कालांवाली के सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। दलबीर सिंह की गांव तारुआना में लाइनमैन ड्यूटी थी। विद्युत आपूर्ति खराब होने पर वह दो अन्य कर्मचारियों के साथ गांव देसुमलकाना में गया था। तीनो कर्मचारी काम पर लगे हुए थे और अचानक दलबीर सिंह करंट की चेपट में आ गया। हादसे की सूचना मिलने पर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। उधर, पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज किए हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल सिरसा भिजवाया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
