
देहरादून, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश प्रवक्ता खजान दास ने कहा कि परिवारवाद को बढ़ावा दे रही कांग्रेस की करतूतों को जनता बेहतर जानती है और वह उसे माफ नही करेगी।
प्रदेश प्रवक्ता खजान दास ने यहां एक बयान जारी कर कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि तमाम कांग्रेस नेता, अपने नेता प्रतिपक्ष के परिवार की तरह राजनैतिक नींव रखने के लिए बेताब हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस को महिला, एससी एसटी, ओबीसी या किसी भी वर्ग को प्रतिनिधित्व मिलने की चिंता नहीं है, बल्कि अपने अपने परिवार को राजनीति में आगे बढ़ाने की चिंता है। दास ने कहा कि सच यह है कि प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस के लिए एक भी जिला पंचायत अध्यक्ष सीट को जीतना मुश्किल है। ऐसे में उनकी सारी उम्मीदें देहरादून में आकर टिक गई हैं, जहां वे सब मिलकर एक और कांग्रेसी परिवार के राजकुमार की ताजपोशी कराना चाहते हैं। यही वजह है कि सभी आगे बढ़कर, विशेषकर बड़े-बड़े परिवारवादी नेता भी आरक्षण में गड़बड़ी का झूठा आरोप लगा रहे हैं। दअरसल, ऐसा करने में वह कांग्रेस के अंदर भविष्य में अपने परिवारवाद की बेहतर संभावना को देखते हैं।
उन्होंने कटाक्ष किया कि हैरानी है कि देहरादून से कांग्रेस पार्टी की महिलाएं भी जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुई है, लेकिन उनके प्रदेश नेतृत्व अपनी मातृ शक्ति की क्षमता पर ही विश्वास नहीं है। उनके लिए दिल्ली से लेकर देहरादून तक परिवारवाद ही सबसे बड़ी योग्यता है। ऐसे में उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता कि महिलाओं का अधिकार छीन कर उनके नेता पुत्र को साैंप दिया जाए।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
