

अलवर , 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की विभिन्न परीक्षाओं में गड़बड़ियों और चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी को लेकर आज अलवर के मोती डूंगरी पार्क के पास शिक्षक और छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों ने हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर सरकार और आयोग के खिलाफ नारेबाजी की और चयन प्रक्रिया में सुधार की मांग की।
केपी कैंपस के शिक्षक केपी यादव और राकेश यादव सहित छात्रों ने बताया कि दिल्ली सहित देश के कई हिस्सों में SSC की परीक्षा प्रणाली को लेकर विरोध चल रहा है। इसी कड़ी में अलवर में भी छात्रों ने आवाज बुलंद की है। एसएससी की परीक्षाओं में पेपर लीक, देरी से परिणाम जारी होना और भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ है। प्रदर्शन में शामिल छात्र मोहित शर्मा ने कहा, “हम पिछले कई महीनों से इस मुद्दे को उठा रहे हैं लेकिन सरकार की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। पेपर लीक और निष्पक्षता की कमी से मेहनती छात्रों का मनोबल टूट रहा है।
छात्रों की प्रमुख मांगों में पेपर लीक पर सख्त कार्रवाई, भर्ती प्रक्रिया की समयसीमा तय करना, परिणामों की समय पर घोषणा और डिजिटल निगरानी के जरिए परीक्षा प्रणाली को पारदर्शी बनाना शामिल है। प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से किया गया। छात्रों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द सुधार नहीं किए गए तो वे आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। प्रदर्शन के दौरान स्थानीय पुलिस भी मौके पर मौजूद रही और शांति बनाए रखने की अपील की गई। प्रदर्शन के बाद छात्र शांतिपूर्ण तरीके से लौट गए।
—————
(Udaipur Kiran) / मनीष कुमार
