
धमतरी, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के धमतरी जिला अंतर्गत कुकरेल तहसील के ग्राम माडमसिल्ली के किसान साेमवार को भूमि स्वामी का मालिकाना हक देने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान किसानों ने तीन सूत्री मांग राजस्व भूमि का हक दिलाने, किसान कार्ड बनाने एवंं ऋण पुस्तिका प्रदान करने को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
सोमवार को ग्राम माडमसिल्ली के किसान दुखु राम सलाम, शेषनारायण मिथलेश, मीनेश कुमार सलाम, देवसिंह उइके सहित अन्य किसान तीन सूत्री मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। किसानों ने बताया कि ग्राम माड़मसिल्ली तहसील कुकरेल जिला धमतरी का कृषि भूमि सन 1990 – 91 बंदोबस्त के पूर्व भूमि सिंचाई विभाग के अधीन था। फिर इस भूमि बंदोबस्त के बाद सिंचाई विभाग से राजस्व विभाग में शामिल किया गया। इसके बाद राजस्व विभाग द्वारा लगान लिया जा रहा है। और 2023 – 24 में राजस्व विभाग के द्वारा भूमि सीमांकन एवं कम्प्यूटरीकृत किया गया। जिसके बाद से माडमसिल्ली का कृषि भूमि बी वन, नक्शा, खसरा में शासकीय भूमि दिखा रहा है। जिसके कारण शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। शासन – प्रशासन से मांग करते है कि आनलाइन रिकार्ड दुरुस्त कर किसानों को पूर्ण राजस्व मालिकाना हक देकर किसान कार्ड बनाया जाएं। ताकि वर्तमान में धान खरीदी पंजीयन में कोई समस्या न हो। इसके साथ ही सभी किसानों को राजस्व ऋण पुस्तिका प्रदान किया जाएं।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
