
पूर्णिया, 04 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
सदर विधायक विजय खेमका ने सोमवार को पूर्णिया नगर निगम कार्यालय का दौरा कर शहर में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने नगर आयुक्त सहित अन्य अधिकारियों से विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली और मौके पर उपस्थित कर्मचारियों से भी मुलाकात की।
विधायक ने मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्य के लिए लगाए गए काउंटर का निरीक्षण किया और मतदाता सूची में नाम जुड़वाने आए नागरिकों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए।
समीक्षा बैठक के दौरान विधायक खेमका ने नगर निगम कार्यालय की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाने और निगम से जुड़े सभी कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूरा करने पर बल दिया। उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि भारी बारिश के कारण उत्पन्न जलजमाव की समस्या से राहत के लिए पंप सेट एवं मैनपावर बढ़ाकर जल निकासी कार्य तेज़ी से किया जाए, साथ ही सभी छोटे-बड़े नालों की सफाई कराई जाए।
विधायक ने सभी वार्डों में नियमित फॉगिंग और ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव सुनिश्चित करने तथा लंबित सड़कों के निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए। जिन सड़कों की निविदा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, उनमें जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू करने को भी कहा गया।
उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ, सुंदर और सुविधासंपन्न बनाने में वार्ड पार्षदों की सक्रिय भागीदारी अनिवार्य है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र के साथ एनडीए सरकार पूर्णिया को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है।
—————
(Udaipur Kiran) / नंदकिशोर सिंह
