जम्मू,, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । भद्रवाह की शांत वादियों से एक उम्मीद और हौसले से भरी कहानी सामने आई है। अनू देवी, एक विधवा और दो बच्चों की मां, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले नए घर में कदम रखते ही भावुक हो उठीं। उनके लिए यह घर सिर्फ चार दीवारें नहीं, बल्कि सम्मान, सुरक्षा और नए जीवन की शुरुआत का प्रतीक है।
अनू देवी ने बताया कि आठ साल पहले जब पति की मौत हुई तो लगा जैसे सब कुछ खत्म हो गया। कोई सहारा नहीं था सिर्फ दो छोटे बच्चे और टूटा हुआ दिल था। लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की वजह से मेरे पास न सिर्फ छत है बल्कि आत्म-सम्मान, सुरक्षा और एक अपना ठिकाना भी है।
उन्होंने कहा कि हम टीन की झोपड़ी में रहते थे जो बारिश में टपकती थी और सर्दियों में जम जाती थी। लेकिन अब मेरे पास अपना पक्का घर है। यह मेरे लिए सपने के पूरे होने जैसा है।
नए घर के सामने खड़ी अनू देवी ने कहा कि आज मैं दर्द में नहीं खुशी में रो रही हूं। मेरे बच्चों को अब ठंड और गिरती छत का डर नहीं रहेगा। प्रधानमंत्री जी ने हमें जीवन का सबसे बड़ा उपहार दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
