धर्मशाला, 04 अगस्त (Udaipur Kiran) । डिजिटल परिवर्तन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सोमवार को धर्मशाला डाक मंडल में एपीटी 2.0 प्रणाली का विधिवत शुभारंभ किया गया। इससे डाक मंडल के विभागीय कार्यों को और अधिक स्वचालित, पारदर्शी एवं कुशल ग्राहक हितैषी बनाने में सफलता मिलेगी।
अधीक्षक डाकघर धर्मशाला रविंदर कुमार ने बताया कि एपीटी 2.0 एक उन्नत सूचना प्रौद्योगिकी प्रणाली है जिसे डाक विभाग की आंतरिक प्रक्रियाओं को और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए विभाग द्वारा स्वयं विकसित किया गया है। इसके माध्यम से लेखा, बजट, आंतरिक लेखा परीक्षा तथा प्रशासनिक प्रक्रियाओं में समन्वय और पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सकेगी।
इस अवसर पर परिमंडल कार्यालय शिमला से रतन चंद शर्मा सहायक निदेशक डाक, रविंदर कुमार अधीक्षक डाकघर धर्मशाला मंडल सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने एपीटी आईटी 2.0 की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह प्रणाली कार्यकुशलता में उल्लेखनीय सुधार लाएगी तथा कर्मचारियों के लिए कार्य निष्पादन को अधिक सहज बनाएगी।
डाक विभाग द्वारा देशभर में चरणबद्ध तरीके से एपीटी 2.0 को लागू किया गया है और धर्मशाला डाक मंडल इसका हिस्सा बनकर इस परिवर्तनकारी यात्रा में योगदान दे रहा है।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
