


शिवपुरी, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में सोमवार से शुरू हुई अग्निवीर सेना भर्ती रैली के प्रथम दिन युवाओं में भारी उत्साह देखा गया। सेना भर्ती कार्यालय ग्वालियर के सहयोग से आयोजित इस रैली के पहले दिन 434 युवाओं ने भाग लिया, जिनमें से 201 उम्मीदवारों ने दौड़ में सफलता प्राप्त की।
प्रथम दिवस सागर जिले के युवाओं के लिए भर्ती रखी गई थी। इस दिन कुल 570 युवाओं को एडमिट कार्ड जारी किए गए थे, जिनमें से 434 ने पंजीयन उपरांत मैदान में उपस्थित होकर शारीरिक दक्षता परीक्षण में हिस्सा लिया। युवाओं ने अत्यंत अनुशासन एवं जोश के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए दौड़ में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। दौड़ में सफल रहे 201 अभ्यर्थियों को आगे शारीरिक प्रवीणता, अभिलेख परीक्षण एवं चिकित्सकीय परीक्षण की प्रक्रिया से गुजरना होगा।
उल्लेखनीय है कि भारतीय सेना में चयन की प्रक्रिया पूर्णतः निष्पक्ष, पारदर्शी एवं योग्यता आधारित होती है। इस रैली के लिए मध्यप्रदेश के 10 जिलों के कुल 10114 युवाओं ने पूर्व में आयोजित कॉमन एंट्रेन्स एग्जाम उत्तीर्ण किया है।
जिला प्रशासन शिवपुरी एवं सेना भर्ती कार्यालय ग्वालियर के समन्वय से भर्ती रैली का आयोजन सुव्यवस्थित एवं सफलतापूर्वक किया जा रहा है। भर्ती स्थल पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं – ठहराव, भोजन, पेयजल, चिकित्सा सुविधा एवं मार्गदर्शन – सुनियोजित रूप से की गई हैं। युवाओं से अपील है कि वे सेना में भर्ती की प्रक्रिया में पूर्ण विश्वास रखें तथा किसी प्रकार के बहकावे या जालसाजी से सावधान रहें।
—————
(Udaipur Kiran) / युगल किशोर शर्मा
