
कोरबा, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ में आयुर्वेद शिरोमणि आचार्य बालकृष्ण के जन्मदिवस के अवसर पर आज औषधीय पौधों का निशुल्क वितरण किया गया। यह कार्यक्रम पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के आजीवन सदस्य नाड़ीवैद्य डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा की अध्यक्षता में और श्री शिव औषधालय की संचालिका श्रीमती प्रतिभा शर्मा की विशेष उपस्थिति में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धर्मेंद्र सिंह यादव थे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा कोसाबाड़ी मंडल अध्यक्ष डॉ. राजेश राठौर और मारवाड़ी ब्राह्मण विकास समिति के कार्यकारिणी सदस्य संजय शर्मा उपस्थित थे।
कार्यक्रम में गिलोय, तुलसी, नीम, एलोवेरा, आंवला, गुडमार, स्टीविया, हडजोड, पत्थरचट्टा, लाजवंती, ब्राह्मी, जटामांसी, पपीता, अमरुद, करंज, पुनर्नवा, बेल, सर्पगंधा, मण्डूकपर्णी, कालमेघ, स्टीविया, शतावर, चिरायता और पारिजात सहित 37 प्रकार के उपयोगी पौधों का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के अंत में आयुर्वेद मनीषी आचार्य बालकृष्ण की लंबी आयु, स्वस्थ और सुखी जीवन के लिए महामृत्युंजय मंत्र का 11 बार जाप किया गया।
कार्यक्रम में पतंजलि युवा भारत के राज्य कार्यकारिणी सदस्य संजय कुर्मवंशी, लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के अध्यक्ष लायन शिव जायसवाल, कोषाध्यक्ष लायन गजेंद्र राठौड, संरक्षक सुधीर सक्सेना, नेत्रनन्दन साहू, अश्वनी बुनकर, अरुण मानिकपुरी, धीरज तंबोली, कुश गुप्ता, मनीष कौशिक, कमल धारिया, देवबली कुंभकार, सिद्धराम शाहनी, राकेश इस्पात, चक्रपाणि पांडेय, राजेश प्रजापति, हेमंत चंद्रा, कमला कुंभकार, सुलोचना यादव, सिमरन जायसवाल, देवबलि कुंभकार और पंचकर्म टैकनीशियन राजकुमार पटेल और रत्ना बरेठ ने विशेष रूप से उपस्थित होकर अपनी सेवाएँ प्रदान कीं।
कार्यक्रम के आयोजन से लोगों को औषधीय पौधों के महत्व और उनके उपयोग के बारे में जानकारी मिली। साथ ही आयुर्वेद शिरोमणि परम पूज्य आचार्य बालकृष्ण जी के जन्मदिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम ने उनके प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करने का अवसर प्रदान किया।
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
