Uttar Pradesh

अन्तर मण्डलीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता (महोत्सव) का हुआ शुभारम्भ

अतिथिगण

प्रयागराज, 04 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर मध्य रेलवे द्वारा दो दिवसीय अन्तर मण्डलीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता (महोत्सव) का आयोजन आज से शुरू हुआ। इस प्रतियोगिता में उत्तर मध्य रेलवे के मुख्यालय मण्डलों एवं इकाईयों के रेल कर्मियों द्वारा नाटक नृत्य संगीत वाद्य विधाओं में अपनी प्रस्तुति दी जा रही है।

यह जानकारी वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी अमित मालवीय ने दी। उन्होंने बताया कि इसका शुभारम्भ उत्तर मध्य क्षेत्रीय सांस्कृतिक केन्द्र प्रयागराज में प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी सम्बन्धित निर्णायक मण्डल एवं अधिकारियों के स्वागत उपरान्त द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे में मुख्यालय, मंडलों एवं इकाईयों से सांस्कृतिक 4 विधाओं के 10 उप विधाओं में 120 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता में सर्वप्रथम नाटक का मंचन किया गया।

उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मण्डल द्वारा लखन पटवारी नामक का नाटक मंचन किया गया। इसके बाद आगरा मण्डल द्वारा डिस्काउन्ट के धुले झांसी मण्डल द्वारा नाई का रहस्य तथा झांसी कारखाना द्वारा फटी पैन्ट नाटकों की मनमोहक प्रस्तुति दी गयी।

पीआरओ ने बताया कि इसके उपरान्त मोनो एक्टिंग, मीमेक्री एकल, पारम्परिक नृत्य, समूह नृत्य पारम्परिक वाद्य, सुगम वाद्य जैसी विधाओं में उत्तर मध्य रेलवे के मण्डल एवं इकाईयों की टीमों द्वारा अपनी प्रस्तुति दी गयी। इस अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top