Uttar Pradesh

बरसाती खतरे को देखते हुए सिद्धनाथ दरी पर्यटक स्थल अनिश्चितकाल के लिए बंद

सिद्घनाथ दरी के गेट को बोल्डर व झाड़ी रखकर  बंद किया गया।

मीरजापुर, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । चुनार थाना क्षेत्र अंतर्गत सक्तेशगढ़ चौकी के समीप स्थित लोकप्रिय पर्यटन स्थल सिद्धनाथ दरी को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण पहाड़ों से बहकर आने वाला पानी बड़ी मात्रा में दरी क्षेत्र में एकत्र हो रहा है, जिससे गंभीर दुर्घटना की आशंका जताई गई है।

वन क्षेत्राधिकारी आनंद शेखर ने बताया कि बारिश रुकने तक पर्यटक स्थल को आम जनता के लिए पूरी तरह बंद रखा जाएगा। उन्होंने कहा, इस समय सिद्धनाथ दरी पर पूरे पहाड़ी क्षेत्र का पानी एक साथ जमा हो रहा है, जिससे यह स्थान अत्यंत भयानक और विशाल जलधारा में परिवर्तित हो गया है। ऐसे में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पर्यटकों के प्रवेश पर सख्त पाबंदी लगा दी गई है।

परिसर में पत्थरों से मार्ग को अवरुद्ध कर दिया गया है तथा कई स्थानों पर रस्सियों से घेराबंदी की गई है, ताकि किसी भी व्यक्ति की अनधिकृत एंट्री न हो सके। वन विभाग ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि अगर कोई पर्यटक मनमाने ढंग से भीतर प्रवेश करता हुआ पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय प्रशासन और वन विभाग की संयुक्त निगरानी में यह प्रतिबंध तब तक लागू रहेगा, जब तक बारिश का सिलसिला थमता नहीं और जलस्तर सामान्य नहीं हो जाता।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top