Haryana

सोनीपत में निर्मम हत्या, दो आरोपित चार दिन के रिमांड पर

सोनीपत:डीसीपी ईस्ट जोन परबीना पी मामले  की जानकारी देते हुए

सोनीपत, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । सोनीपत जिले में चाकू और पत्थर से बेरहमी से की गई हत्या के

मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपिताें को गिरफ्तार कर लिया है।

मामला गंभीर होने के कारण पुलिस ने सोमवार को न्यायालय से चार दिन का रिमांड पर लिया

है।

डीसीपी ईस्ट जोन परबीना पी ने

सोमवार को बताया कि पुलिस आयुक्त ममता सिंह के नेतृत्व में थाना कुंडली की पुलिस

टीम ने चाकू से गोदकर और पत्थर से कुचलकर व्यक्ति की हत्या करने वाले दो आरोपिताें को

गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित सुमित उर्फ सुजल और जसविंद्र उर्फ जस्सी, दोनों अकबरपुर

बारोटा, जिला सोनीपत के निवासी हैं।

30 जुलाई 2025 को आशीष निवासी गांव छतेहरा ने थाना कुंडली में शिकायत

दर्ज करवाई कि सुबह जब वह खेतों की तरफ गया, तो केएमपी से लगते रास्ते के किनारे एक

अज्ञात व्यक्ति की लाश औंधे मुंह पड़ी थी। शव से दुर्गंध आ रही थी और शरीर पर कीड़े

चल रहे थे, जिससे प्रतीत हुआ कि मृत्यु दो-तीन दिन पहले हो चुकी थी।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर फॉरेंसिक

निरीक्षण कराया और शव को पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भेजा गया। रिपोर्ट में यह स्पष्ट

हुआ कि इसकी हत्या की गई है। मामला दर्ज किया गया। मृतक की पहचान कुलदीप निवासी अकबरपुर

बारोटा के रूप में हुई। जांच अधिकारी उप निरीक्षक जितेन्द्र ने टीम के साथ जांच करते

हुए दोनों आरोपिताें को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें चार दिन

के पुलिस रिमांड पर लिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top