RAJASTHAN

सांगानेर की 101 कॉलोनियों की 3 लाख की आबादी को मिलेगी सीवरेज की समस्या से मुक्ति

जेडीए

जयपुर, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री भजनलाल के विधानसभा क्षेत्र की काया बदलने लगी है। जयपुर विकास प्राधिकरण

यहां पर बसी आबादी को लम्बे समय से महरुम सुविधाओं का लाभ देने के लिए लगातार काम कर रहा है। इसी दिशा में जेडीए सांगानेर की 101 कॉलोनियों में रहने वाली तीन लाख की आबादी को सीवरेज की समस्या से मुक्ति देने के लिए काम शुरू कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जेडीए सांगानेर में 1.63 करोड़ रुपये की लागत से सीवरेज लाइन और एसटीपी डवलप करेगा। इसके लिए जेडीए से टेंडर सहित अन्य प्रक्रिया शुरू कर दी है।

प्राधि‍करण के अधिकारियों ने बताया क‍ि जेडीए ने सीवर लाइन से पहले ही एसटीपी बनाने का काम शुरू कर दिया है। जेडीए चंदलाई में 40 एमएलडी का एसटीपी बनाएगा। इस पर करीब 90 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके लिए टेंडर हो चुका है जल्द ही फर्म को वर्क ऑर्डर जारी किया जाएगा।

जेडीए सांगानेर में 19 किमी ट्रंक लाइन डालेगा। इसके बाद सभी कॉलोनियों को मुख्य लाइन से जोड़ा जाएगा। मुख्य ट्रंक लाइन मुहाना और बम्बाला शिकारपुरा से शुरू होकर चंदलाई में आकर मिलेगी। मुख्य ट्रंक लाइन से 2100 हेक्टर एरिए में बसी आबादी लाभाविंत होगी। सांगानेर विधानसभा के वार्ड 91, 92, 93,94,96,97,98 और 99 में रहने वाली आबादी को सीवरेज की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। मुख्य ट्रंक लाइन डालने के लिए टेंडर सहित अन्य प्रक्रिया चल रही है। टेंडर सहित अन्य प्रक्रिया पूरी होने के बाद आगामी माह तक ट्रंक लाइन डालने का काम शुरू हो जाएगा। 19 किमी ट्रंक लाइन डालने पर करीब 70 लाख रुपये से अधिक लागत आएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top