Madhya Pradesh

मऊगंज : स्कूल बस और डायल-100 में जोरदार भिड़ंत, तीन बच्चे घायल

स्कूल बस और डायल-100 में जोरदार भिड़ंत

मऊगंज, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में साेमवार सुबह एक स्कूल बस और पुलिस की डायल 100 में आमने- सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में बस में सवार तीन बच्चे घायल हो गए। तीनाें काे मऊगंज सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद सभी की हालत सामान्य बताई गई है। प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और मामले की जांच शुरू की।

जानकारी के अनुसार यह घटना साेमवार सुबह 11 बजे बरांव गांव में मिश्रान टोला के पास एक मोड़ पर हुई। सरस्वती संस्कार हाई स्कूल की बस और पुलिस की डायल-100 गाड़ी में आमने-सामने की टक्कर हो गई। घटना के वक्त बस में 25 स्कूली बच्चे सवार थे। ये सभी बराव गांव के रहने वाले हैं। हादसे में तीन बच्चों साहिल पटेल, रोहित जायसवाल और शिवम पटेल को मामूली चोट आई है। उन्हें तुरंत मऊगंज सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद सभी की हालत सामान्य बताई गई है।

चश्मदीदों के अनुसार, स्कूल बस पहाड़ी की तरफ से आ रही थी, जबकि पुलिस का वाहन मऊगंज की ओर से जा रहा था। मोड़ पर दोनों गाड़ियां आपस में टकरा गईं। हादसा इतना तेज था कि कुछ देर के लिए गांव में हड़कंप मच गया। स्कूल स्टाफ, ग्रामीण और पुलिस तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे। बच्चों के अभिभावकों में भी इस घटना को लेकर चिंता फैल गई। डायल 100 की गाड़ी और स्कूल बस की टक्कर किन कारणों से हुई, क्या यह लापरवाही का नतीजा थी या कोई तकनीकी खामी ? इसकी जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचकर स्थितियों का जायजा ले रहे हैं। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों के बयान ले रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top