
किया गया रोगनिरोधक दवाओं का छिड़काव
औरैया, 04 अगस्त (Udaipur Kiran) । पवित्र पंचनद धाम तीर्थ क्षेत्र, जहाँ यमुना, चंबल, सिंध, पहूज और कुंवारी नदियों का संगम होता है, हाल ही में आई भीषण बाढ़ से प्रभावित हुआ। बाढ़ के साथ आई दुमट (कछार) मिट्टी और भारी मात्रा में कचरे के कारण प्रभावित गांवों में भारी गंदगी और बदबू फैल गई थी। स्थिति इतनी गंभीर थी कि कई रास्ते अवरुद्ध हो गए और संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा मंडराने लगा।
(Udaipur Kiran) द्वारा इस समस्या को उठाए जाने के बाद प्रशासन सक्रिय हुआ। साेमवार काे ग्राम पंचायत सचिव अरमान खान के नेतृत्व में सफाई कर्मचारियों की तैनाती कर प्रभावित क्षेत्रों में तेज़ी से सफाई कार्य शुरू कराया गया।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से अयाना सीएचसी के अधीक्षक डॉ. सुनील कुमार ने अपनी टीम के साथ जुहीखा गांव में मौके पर पहुंचकर डीडीटी और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया। साथ ही, जलजनित बीमारियों से बचाव के लिए ग्रामीणों को क्लोरीन की गोलियां वितरित की गईं। यह अभियान ग्रामीणों में राहत का कारण बना और स्वास्थ्य संकट को टालने में मददगार सिद्ध हो रहा है।
प्रशासन की तत्परता और जनसहयोग से अब पंचनद क्षेत्र में स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है और प्रभावित ग्रामीणों का जीवन पटरी पर लौटता दिखाई दे रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
