HEADLINES

शिबू सोरेन पूरे देश के दलित व आदिवासी समुदाय का बड़ा चेहरा थे : लालू यादव

राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव की तस्वीर

पटना, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और आदिवासी नेता शिबू सोरेन के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने शिबू सोरेन को केवल झारखंड ही नहीं, बल्कि पूरे भारत के दलित और आदिवासी समुदाय का बड़ा चेहरा बताया।

झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता शिबू सोरेन के साथ अपने निजी संबंधाें काे साझा करते हुए लालू यादव ने कहा कि यह उनके लिए और देश के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।

लालू यादव ने कहा कि उनका शिबू सोरेन से पारिवारिक संबंध था और इस दुखद घटना से वे व्यक्तिगत रूप से भी आहत हैं। उन्होंने हेमंत सोरेन से संपर्क करने और परिवार को इस कठिन समय में समर्थन देने की बात कही। उन्होंने शिबू सोरेन को एक महान राजनीतिक व्यक्तित्व और आदिवासी समाज के सशक्त नेतृत्वकर्ता के रूप में याद किया।

लालू यादव ने पूरे आदिवासी समाज के लिए शिबू सोरेन के योगदान को सराहा और कहा कि उनका राजनीतिक सफर और समाज के लिए किए गए कार्य सदैव प्रेरणा स्रोत रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस क्षति को झारखंड और देश के राजनीतिक इतिहास में सदैव याद रखा जाएगा। शिबू सोरेन एक महान नेता थे और उनकी कमी हमेशा महसूस की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / चंदा कुमारी

Most Popular

To Top