West Bengal

उत्तर 24 परगना में बांग्लादेशी मुद्रा के साथ युवक गिरफ्तार, सीमा पार तस्करी नेटवर्क का खुलासा

उत्तर 24 परगना जिले से बांग्लादेशी मुद्रा के साथ युवक गिरफ्तार

उत्तर 24 परगना, 04 अगस्त (Udaipur Kiran) । सीमा सुरक्षा बल ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उत्तर 24 परगना जिले के घोजाडांगा बॉर्डर पोस्ट से एक युवक को 6.58 लाख बांग्लादेशी मुद्रा (टका) के साथ सोमवार को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बीएसएफ की 102वीं बटालियन ने एक गोपनीय सूचना के आधार पर की है।

गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसे यह बांग्लादेशी मुद्रा (टका) एक स्थानीय व्यक्ति ने दी थी और उसका काम इसे सीमा पार एक बांग्लादेशी नागरिक को सौंपना था जो वहां उसका इंतजार कर रहा था और इस कार्य के बदले में उसे केवल 500 रुपए मिलने वाले थे।

बीएसएफ ने बताया कि पूछताछ में इस तस्करी गिरोह से जुड़े कई अहम सुराग भी मिले हैं, जो सीमा पार सक्रिय एक संगठित तस्करी नेटवर्क की ओर इशारा करते हैं।

गिरफ्तार युवक को जब्त विदेशी मुद्रा सहित स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया है। मामले की जांच अब पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा संयुक्त रूप से की जा रही है।

बीएसएफ ने सोमवार को इस अभियान के दौरान कहा है कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि पर नजर रखने के लिए सुरक्षा को और मजबूत किया जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / अनिता राय

Most Popular

To Top