Jharkhand

दिशाेम गुरु के निधन से पूरे झारखंड को अपूरणीय क्षति : भाकपा

गुरूजी को श्रद्धांजलि देते भाकपा के नेता

रांची, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । भाकपा के राज्य कार्यालय में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य सभा सांसद दिशोम गुरू शिबू सोरेन के निधन को लेकर सोमवार को पार्टी के मेन रोड स्थित राज्‍य कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।

श्रद्धांजलि सभा में पार्टी के राज्य सचिव महेंद्र पाठक, राष्ट्रीय परिषद के सदस्य पीके पांडे, जिला सचिव अजय कुमार सिंह, वरिष्ठ नेता बाबूलाल झा, प्रोफेसर अली अंसारी, इम्तियाज़ खान, मजदूर नेता लालदेव सिंह सहित अन्यन ने उन्हेंष भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

मौके पर पार्टी नेताओं ने कहा कि शिबू सोरेन ने भाकपा से ही राजनीति की शुरुआत की थी और और फिर बाद में उन्होंने झामुमो का गठन किया था। पार्टी नेताओं ने कहा कि गुरुजी ने अपने राजनैतिक गुरु मजरूल हसन खान और पूर्व रामगढ़ विधायक के नेतृत्व में झारखंड की महाजनी प्रथा के खिलाफ आंदोलन चलाया था। उनके जाने से झारखंड के अमन पसंद, शोषित, पीड़ित और दलित सभी दुखित हैं।

वहीं इसके पूर्व भाकपा कार्यालय में गुरूजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मौक पर पार्टी नेताओं ने कहा कि वे गुरूजी के अधूरे सपने जल, जंगल और जमीन की हिफाजत के लिए पार्टी संघर्ष करेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top