
फरीदाबाद, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । टेलीग्राम टास्क के नाम पर लाखों रुपए की ठगी में खाताधारक व खाता उपलब्ध करवाने वाले तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार साइबर थाना बल्लभगढ में अटेरना, फरीदाबाद निवासी एक व्यक्ति ने दी शिकायत में आरोप लगाया कि ठगों ने उसे लालच दिखा कर टेलिग्राम टास्क के नाम पर एक लाख 19 हजार 60 रुपए अपने खाता में डलवा लिए और उसको कोई पैसा वापिस नहीं दिया। शिकायत पर साइबर थाना बल्लभगढ़ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। साइबर थाना बल्लभगढ़ की टीम ने कार्रवाई करते हुए ओमाराम निवासी गांव डांगियावास जिला जोधपुर, शेखर व मनीष कुमार निवासी गांव फिटकासनी, जोधपुर, राजस्थान को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि ओमाराम खाताधारक है, जिसके खाता में ठगी के 82 हजार 980 रू आये थे और इसने अपना खाता शेखर व मनीष को दिया था, जिन्होंने इसे आगे दिया था। आरोपित ओमाराम को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया। वहीं शेखर व मनीष को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
