HEADLINES

मणिपुर में प्रतिबंधित संगठनों के 8 उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार बरामद

Image of the rebels arrested in Manipur.

इंफाल, 04 अगस्त (Udaipur Kiran) । मणिपुर में उग्रवादी संगठनों के खिलाफ चलाए जा रहे समन्वित अभियान के तहत सुरक्षा बलों ने चार प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े 8 उग्रवादियों को विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।

अधिकारियों के अनुसार, केसीपी (पीडब्ल्यूजी) संगठन के 5 उग्रवादियों को इम्फाल पश्चिम, इम्फाल पूर्व और बिष्णुपुर जिलों के अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपितों में एम प्रेमकुमार सिंह (28), यामबेम शीतल सिंह (39), सोरोखैबम इनाओटन सिंह (38), खोन्गबंताबम इनाओचा देवी (52) और ओइनम नौबा सिंह (18) शामिल हैं। इन पर फिरौती वसूली, फायरिंग, अपहरण और अवैध हथियार रखने जैसे आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने का संदेह है। पुलिस ने इनके पास से एक 9 मिमी पिस्तौल, एक मैगजीन और एक कारतूस भी बरामद किया।

एक अन्य छापेमारी में, केसीपी (तैबंगनबा) के कैडर हेसनाम बोबो सिंह (37) को इम्फाल पश्चिम के हाओबम मरक इलाके स्थित उसके घर से पकड़ा गया। वह शैक्षणिक संस्थानों को धमकाने और धन उगाही करने में शामिल था।

इसके अलावा, इम्फाल पूर्व के इत्थम थोंगखोंग से प्रीपैक (प्रीपाक) संगठन से जुड़े सोरोखैबम रोहित मैतेई (24) को गिरफ्तार किया गया। वहीं लामलाई छिंगखू इलाके में घर के पास खेत से केसीपी (नॉयोन) के संदिग्ध उग्रवादी नेप्रम हरि मैतेई (19) को भी पुलिस ने हिरासत में लिया।

पुलिस ने बताया कि सभी गिरफ्तार उग्रवादी गैरकानूनी गतिविधियों में संलिप्त थे और उनके नेटवर्क तथा संचालकों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top