
ढाका, 04 अगस्त (Udaipur Kiran) । बांग्लादेश के पूर्व थल सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) एम हारुन-अर-रशीद (75) सोमवार को चटगांव क्लब के एक कमरे में मृत पाए गए। सुबह करीब 10 बजे उनका शव बरामद किया गया।
ढाका ट्रिब्यून और द डेली स्टार की खबर के अनुसार, चटगांव मेट्रोपॉलिटन पुलिस (सीएमपी) के उपायुक्त (दक्षिण) मोहम्मद आलमगीर हुसैन ने बताया कि पूर्व थल सेना प्रमुख रविवार दोपहर ढाका से चटगांव पहुंचे। उन्होंने शाम लगभग 4 बजे चटगांव क्लब के एक वीआईपी कमरे में चेक-इन किया। लगभग एक घंटे बाद वह क्लब से निकले और रात लगभग 10:45 बजे वापस लौटे।
चटगांव कोतवाली प्रभारी अधिकारी अब्दुल करीम ने बताया कि पूर्व थल सेनाध्यक्ष हारुन-अर-रशीद डेस्टिनी ग्रुप (डेस्टिनी-2000 लिमिटेड) के अध्यक्ष थे। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जांच में पुलिस ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (पीबीआई) और आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) के अधिकारियों की मदद ली जा रही है।
डेस्टिनी ग्रुप के प्रबंध निदेशक रफीकुल अमीन ने कहा कि कंपनी के अध्यक्ष हारुन को सोमवार को एक मामले के सिलसिले में चटगांव की एक अदालत में पेश होना था। वह निर्धारित समय पर अदालत में पेश नहीं हुए। उन्होंने फोन कॉल का जवाब भी नहीं दिया।
पुलिस और परिवार के सदस्यों को संदेह है कि उनकी मृत्यु ब्रेन हैमरेज से हुई है। हारुन-अर-रशीद का पैतृक घर चटगांव के हथजारी उपजिला में है। वह ढाका में रहते थे। मृतक के भतीजे अरिश अहमद शाह ने बताया कि हारुन-अर-रशीद रात को क्लब में रुके। सुबह जब उनके निजी सहायक उनसे संपर्क नहीं कर पाए, तो उन्होंने क्लब के अधिकारियों को सूचित किया और पुलिस से संपर्क किया।
पुलिस अधिकारी करीम ने बताया कि क्लब के अधिकारियों ने उनके कमरे का दरवाजा खटखटाया और कोई जवाब न मिलने पर खिड़की से झांकने पर उन्होंने उन्हें बेहोश पड़ा देखा। मरीन सिटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के डॉक्टर और हारुन-अर-रशीद के चचेरे भाई प्रो. नजीबुन्नाहर ने कहा, मैं दुखद सूचना मिलने पर क्लब पहुंचा। शुरुआती स्थिति से लगता है कि उन्हें स्ट्रोक हुआ होगा। पुलिस ने कहा कि उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए चटगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
