
रेवाड़ी, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । रेवाड़ी में स्वास्थ्य कर्मियों ने सरकार द्वारा हाजिरी के लिए जियो फेसिंग एप का इस्तेमाल जरूरी करने पर नाराजगी जताते हुए विरोध जताया है। विरोध जताते हुए कर्मचारियों ने सोमवार को अस्पताल में एक घंटे तक काम नहीं किया और कर्मचारियों ने सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। कर्मचारियों ने सीएमओ नरेंद्र दहिया को ज्ञापन भी सौंपा।
सरकारी अस्पताल के डॉक्टर व नर्स सहित कर्मचारी एक घंटे तक हड़ताल पर चले गए। इस दौरान टैंट गाड़कर कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की। कर्मियों ने कहा कि आज केवल एक घंटे काम रोका गया है अगर सरकार समय रहते नहीं मानी तो बड़ा आंदोलन होगा। इसके बाद कर्मचारियों ने सीएमओ नरेंद्र दहिया को ज्ञापन भी सौंपा। जिसमें उन्होंने कहा कि मोबाइल उनकी निजी संपत्ति है और उसमें एप इंस्टॉल कराकर उनकी लोकेशन और निजी डेटा सरकार तक जा रहा है जो कि अधिकारों का हनन किया जा रहा है। कर्मचारियों ने कहा कि जियो फेसिंग एप के जरिए हाजिरी लगाने का विरोध जताया है और कहा कि ये उन्हें कतई मंजूर नहीं है। पहले अस्पताल में बायोमैट्रिक से हाजिरी लगती थी अब नया सिस्टम करने की क्या जरूरत है। कर्मचारियों का कहना है कि यह प्रणाली न केवल उनकी निजता में हस्तक्षेप करती है बल्कि तकनीकी समस्याएं आने पर भी उनकी हाजिरी प्रभावित हो सकती है। स्वास्थ्य कर्मियों ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने उनकी मांग को गंभीरता से नहीं लिया वे बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
