Haryana

नारनौलः कालेज का नाम बदलने की मांग पर ट्रैक्टर मार्च निकाल उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

नारनौल में ट्रैक्टर मार्च निकालते हुए ग्रामीण।

नारनाैल, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । नारनौल में ग्रामीणों ने महर्षि च्यवन मेडिकल कॉलेज का नाम बदलकर राव तुलाराम करवाने की मांग को लेकर सोमवार को ट्रैक्टर मार्च निकाला। ट्रैक्टरों को लघु सचिवालय के अंदर जाने से रोकने पर प्रदर्शनकारियों व पुलिस कर्मचारियों में नोकझोंक भी हो गई। करीब आधे घंटे की नोकझोंक के बाद केवल एक ट्रैक्टर अंदर जाने दिया गया।

ग्रामीणों ने ट्रैक्टरों के साथ गांव कोरियावास स्थित मेडिकल कॉलेज से लघु सचिवालय तक मार्च निकाला। ट्रैक्टरों को लघु सचिवालय तक आने दिया मगर इसके बाद ट्रैक्टर जब लघु सचिवालय परिसर में जाने लगे तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया तथा पंचायत भवन के साथ लगते ग्राउंड में ट्रैक्टरों को खड़ा करवा दिया। ट्रैक्टर को सचिवालय के अंदर जाने से रोका गया तो प्रदर्शनकारियों व पुलिस कर्मियों में नोकझोंक हो गई। बाद में केवल एक ट्रैक्टर को अंदर जाने दिया गया। इसके बाद गांव कोरियावास के लोगों ने उपायुक्त को ज्ञापन दिया है। जिसमें इस मेडिकल कॉलेज का नाम शहीद राव तुलाराम के नाम से करने की मांग की है। ट्रैक्टर मार्च की अगुआई कर रहे विकास यादव ने बताया कि यदि सरकार अब भी नहीं मानेगी तो आगे एक हजार ट्रैक्टरों से मार्च निकाला जाएगा। वहीं मेडिकल कॉलेज पर ताला भी लगा दिया जाएगा।

गौरतलब है कि गांव कोरियावास में इसी साल 800 बेड का मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हुआ है। मेडिकल कॉलेज पर करीब 725 करोड़ रुपए की लागत आई है। इस मेडिकल कॉलेज में ओपीडी भी शुरू हो गई हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top