West Bengal

शहीद रामकृष्ण विश्वास को सुकांत मजूमदार ने दी श्रद्धांजलि

कोलकाता, 04 अगस्त (Udaipur Kiran) । शहीद रामकृष्ण विश्वास को उनके बलिदान दिवस पर केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुकांत मजूमदार ने सोमवार को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस बारे में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है।

सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा की चटगांव शस्त्रागार लूट के नायकों में से एक, मास्टर दा सूर्य सेन के नेतृत्व वाले क्रांतिकारी दल के एक बहादुर सदस्य के रूप में, उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ सीधे संघर्ष में सक्रिय रूप से भाग लिया। चटगांव में युवा विद्रोह से लेकर जलालाबाद की लड़ाई तक, उन्होंने हर कदम पर जमकर साथ निभाया। उनका साहस, बलिदान और देशभक्ति हमें सदैव प्रेरित करती रहेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / गंगा

Most Popular

To Top