मुंबई, 04 अगस्त (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र के ठाणे जिले के वागले इस्टेट इलाके में सोमवार को सुबह एक घर की दीवार दूसरे घर पर गिर जाने के बाद यहां चार घरों को खतरनाक घोषित कर उन्हें खाली करवा लिया गया है। फायर ब्रिगेड की टीम यहां मलवा हटाने का काम कर रही है।
ठाणे नगर निगम (टीएमसी) के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने आज बताया कि आज सुबह वागले इस्टेट में स्थित शकुंतला यादव के घर की दीवार पांडुरंग पाडेकर के घर की दीवार पर गिर गई थी और मलबा पास के नाले में भी गिर गया। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। इसकी सूचना मिलते ही नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और आस पास के घरों का निरीक्षण किया। इनमें से चार घर खतरनाक स्थिति में पाए गए।
तड़वी ने कहा, हमने सुरक्षा उपाय के तौर पर तुरंत चारों घरों को खाली करा दिया और प्रभावित निवासियों को सलाह दी कि वे आस-पास रहने वाले अपने रिश्तेदारों के यहाँ अस्थायी रूप से शरण लें। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि आगे कोई संरचनात्मक क्षति होने पर किसी भी तरह की चोट न लगे। उन्होंने बताया कि आगे की संरचनात्मक कार्रवाई और स्थायी सुधारात्मक उपाय वागले वार्ड समिति और नागरिक निर्माण विभाग द्वारा किए जाएँगे।
—————
(Udaipur Kiran) यादव
